Balrampur Court Vacancy 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर (रामानुजगंज), छत्तीसगढ़ में लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय के लिए क्लर्क और कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) के पदों पर संविदा भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी गई है।
Balrampur Court Vacancy 2025: Overview संस्था का नाम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर पद का नाम क्लर्क, भृत्य, लीगल एड डिफेंस कौंसिल पद पदों की संख्या 10 कैटेगरी सरकारी नौकरी आवेदन मोड ऑफलाइन नौकरी स्थान बलरामपुर अंतिम तिथि 07 फरवरी 2025 ऑफिशियल वेबसाइट balrampur.dcourts.gov.in
Balrampur Court Vacancy 2025 Important Dates घटना तिथि आवेदन शुरू होने की तिथि 25 जनवरी 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2025
Balrampur Court Recruitment 2025 Vacancy Details पद का नाम पदों की संख्या क्लर्क & भृत्य 02 डेटा एंट्री ऑपरेटर 02 डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल 01 असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल 02 चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल 03 कुल पद 10
Balrampur Court Bharti 2025 Eligibility Criteria क्लर्क & भृत्य (अटेन्डेंट/मुंशी) के लिए: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 5वीं पास होना अनिवार्य। कार्यालय कार्यों में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। Data Entry Operator (टायपिस्ट) के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री अनिवार्य। कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। डेटा प्रोसेसिंग और संचार कौशल में दक्षता होनी चाहिए। Legal Aid Defense Counsel (लीगल एड डिफेंस कौंसिल) के लिए: Chief Legal Aid Defense Counsel: 10 वर्षों का क्रिमिनल लॉ प्रैक्टिस अनुभव होना चाहिए।30 से अधिक क्रिमिनल ट्रायल केस हैंडल किए हों।कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य। टीम लीड करने की क्षमता होनी चाहिए। Deputy Chief Legal Aid Defense Counsel: 7 वर्षों का क्रिमिनल लॉ प्रैक्टिस अनुभव।20 क्रिमिनल ट्रायल केसों को हैंडल किया हो।कंप्यूटर ज्ञान व अनुसंधान क्षमता होनी चाहिए। Assistant Legal Aid Defense Counsel: 0 से 3 वर्षों तक का क्रिमिनल लॉ में अनुभव।रिसर्च व आईटी स्किल्स में दक्षता होनी चाहिए। आयु सीमा न्यूनतम आयु अधिकतम आयु 18 वर्ष 45 वर्ष
Application Fee (आवेदन शुल्क) वर्ग आवेदन शुल्क सामान्य (UR) ₹000 ST/SC ₹000 PWD ₹000
Salary Details (वेतनमान) पद का नाम सैलरी क्लर्क एवं भृत्य ₹14,000 तक अन्य ₹50,000 तक
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया) आवेदन 07 फरवरी 2025 को शाम 5:00 बजे तक पहुँच जाना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियाँ संलग्न करें : जन्म प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट/कोरियर/पंजीकृत डाक के माध्यम से निम्न पते पर भेजें: पता: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर स्थान-रामानुजगंज, छत्तीसगढ़
Also Read: Bilaspur District Court Vacancy 2025
Important Links